Tue, Dec 30, 2025

Rewa : लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव किचन में गाड़ा, 10 साल से रह रहे थे साथ

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Rewa : लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव किचन में गाड़ा, 10 साल से रह रहे थे साथ

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। एक दिल दहला देने वाली घटना में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसका शव किचन में गाड़ दिया। इस घटना केस सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

जमीनी विवाद के चलते युवक को लाठी-डंडो से पीटा, मौत

मामला जवा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव का है। यहां शांति नाम की महिला पिछले 10 साल से रामराज के साथ लिव इन में रह रही थी। शांति रामराज से उम्र में 10 साल बड़ी थी और अपने पति की मौत के बाद से दोनों साथ रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक दोनों ही शराब के आदी थे और उनके बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे। शनिवार को पड़ोसियों ने दोनों की लड़ाई की आवाज सुनी थी और रविवार से शांति गायब थी। इसे लेकर जब रामराज के भाई ने उससे पूछताछ की तो वो ठीक से जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उसी ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। इधर रामराज मौके से फरार हो गया।

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो किचन में स्थिति संदिग्ध लगी। वहां फर्श पर नया पेंट किया हुआ था। इसके बाद पुलिस ने वहा खुदाई कराई तो एक महिला का शव मिला जिसकी शिनाख्त शांति के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच के आधार पर लग रहा है कि झगड़े के दौरान रामराज ने शांति पर किसी धारदार हथियार से हमला किया और फिर उसके शव को किचन में गाड़ दिया। उसके सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान है। पुलिस ने रामराज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।