रीवा- एक करोड़ 22 लाख रुपए की प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप जब्त, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों द्वारा गोदाम में भर रखी प्रतिबंधित दवाओं की 72000 नग शीशियां बरामद की है। 

REWA NEWS : रीवा पुलिस ने की प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने आरोपियों द्वारा गोदाम में भर रखी प्रतिबंधित दवाओं की 72000 नग शीशियां बरामद की है।

बड़ी कार्रवाई 
रीवा पुलिस ने प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले पिता-पुत्र को सागर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पुलिस ने एक करोड़ 22 लाख 40 हजार रुपए की 800 पेटी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व मप्र ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ आरंभ कर दी है।

पुलिस को मिली थी सूचना  
दरअसल, रीवा जोन में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार व पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने धाना चोरहटा के अपराध में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली आनरेक्स कफ सिरप की बरामदगी जिला सागर में करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

पिता-पुत्र कर रहे थे नशीली दवाओं का कारोबार
दरअसल सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अरविंद पिता स्व. हजारीलाल जैन व उसका बेटा सिटीजन उर्फ सत्तू जैन द्वारा नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने की सूचना पुलिस को मिली। वह प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई रीवा तक करते थे। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई, जिसमें पाया गया कि रीवा में सप्लाई की जाने वाली नशीली कफ सिरप का लिंक टाटा फार्मा मेडिकल एजेन्सी (फर्म) अरविन्द जैन जिला सागर का होना पाया गया।  गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की गई। प्राथमिकी साक्ष्यों का विशेष अध्ययन कर दोनों आरोपीगणों का पुलिस रिमांड न्यायालय से लिया गया जिसके बाद आरोपियों को जिला सागर में ले जाकर विवेचना में घर से सभी दस्तावेज एवं महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए गए।

रीवा के सरगना के माध्यम से करते थे तस्करी
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया की वह प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध कारोबार रीवा के सरगना के माध्यम से करते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पर आरोपीगणों के सागर स्थित गोदाम में पुलिस ने दबिश दी। यहां पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के 72000 नग जब्त किए। जिनकी कीमत एक करोड़ 22 लाख 40 हजार रुपए है। अभी तक की विवेचना में पुलिस द्वारा अन्य सभी जरूरी विभागों से संपर्क स्थापित किया जा रहा और उच्च स्तरीय विवेचना की जा रही है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News