MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

रीवा : महिला ब्यूटीशियन से फेस मसाज कराना पड़ा भारी, पुलिस चौकी इंचार्ज निलंबित

Written by:Harpreet Kaur
Published:
रीवा : महिला ब्यूटीशियन से फेस मसाज कराना पड़ा भारी, पुलिस चौकी इंचार्ज निलंबित

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। रीवा में चौकी इंचार्ज को फेस मसाज कराना भारी पड़ गया, चौकी प्रभारी ने सोचा नहीं था कि फेस मसाज उन्हे निलंबित करवा सकती है, दरअसल रीवा के सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने निलंबित किया है बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा फेस मसाज करवा रहे थे और उनका इसी फेस मसाज का वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद उन्हे निलंबित किया गया।

यह भी पढ़ें…. Bhopal: मॉल में नमाज पढ़ रहे थे कर्मचारी, बजरंग दल करने लगा भजन, जमकर हुआ बवाल 

अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर फेस मसाज कराना चौकी प्रभारी को भारी क्यू पड़ गया, दरअसल चौकी प्रभारी राकेश शर्मा यूनिफॉर्म में ही फेस मसाज कराने पार्लर पहुँच गए और यहाँ वह एक महिला से फेस मसाज करवा रहे थे, जिस वक़्त चौकी प्रभारी पार्लर में फेस मसाज करवाते हुए सुकून महसूस कर रहे थे उसी दौरान किसी ने उनका यह वीडियो बना लिया था, बाद में यह वीडियो वायरल हुआ और एस एस पी तक पहुँच गया, जिसके बाद चौकी प्रभारी को तुरंत नियलम्बित कर दिया गया, पार्लर में फेस मसाज के दौरान चौकी प्रभारी यूनिफॉर्म में ही पहुँच गए थे। फिलहाल वीडियो ने वायरल होते ही सुर्खिया बटोर ली, वही अब निलंबित चौकी प्रभारी से जवाब मांगा गया है।