रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों ने यह रिश्वत डंपर का मामला रफा-दफा करने के एवज में मांगी थी।लोकायुक्त (Rewa Lokayukta Team) की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया है। माना जा रहा है कि पकड़े थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
UGC 2022: कॉलेज-यूनिवर्सिटी को लेकर ये नोटिस जारी, यूजीसी नेट रिजल्ट पर भी नई अपडेट
मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना का है। यहां रीवा लोकायुक्त टीम ने थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार समेत दो पुलिसकर्मियों प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सिंह और आरक्षक राजकुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गोविंदगढ़ थाना पुलिस सोन नदी के रेत तस्कर से 4 डंपर का 12000 रुपए महीना लेते थे और अब 15000 की मांग करने लगे थे। इसकी शिकायत सीधी जिले रामपुर नैकिन, मढ़ा तहसील के निवासी मुनीष कुमार पटेल पिता महेंद्र कुमार पटेल ने रीवा लोकायुक्त से की थी।
इसके बाद एसपी (Rewa Lokayukt SP) ने डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्वं में एक टीम का गठन करके रिश्वत के खिलाफ आज सुबह 11 बजे बड़ी कार्रवाई की है।यह पहला मौका नहीं है, इसके पूर्व भी थाना प्रभारी सहित उनके स्टाफ को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा था। वही एक बार फिर उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार व 20 सदस्यीय टीम ने गोविंदगढ़ पुलिस स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की है।