Sun, Dec 28, 2025

Rewa News: मुस्लिम कव्वाल ने मोदी योगी का नाम लेकर हिंदुस्तान को मिटाने की बात कही

Published:
Last Updated:
Rewa News: मुस्लिम कव्वाल ने मोदी योगी का नाम लेकर हिंदुस्तान को मिटाने की बात कही

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। रीवा के मनगवां कस्बे में उर्स आयोजित किया गया था। जिसमे भाजपा के मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापति के साथ में अन्य क्षेत्रीय नेता भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि विधायक की मौजूदगी के बाद भी कार्यक्रम में आये कव्वाल ने देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार कव्वाल up से आया था।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: जबलपुर नगर निगम की बड़ी लापरवाही, भीषण गर्मी में पानी को तरसे लोग

अभी कुछ समय पूर्व ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने दूसरी बार अपनी सरकार बनाई है। जिसमे योगी आदित्यनाथ को वापस से सीएम बनाया गया है। बाते दें कि मनगवां जोकि यूपी बॉर्डर से ही लगा हुआ एरिया है, वहां आयोजित कव्वाली के प्रोग्राम में कव्वाल ने न केवल योगी, शाह और मोदी का नाम लेकर विवादित बातें कही। बल्कि देश की अखंडता और सम्प्रभुता को भी तोड़ने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें – Dewas News: बैंक नोट प्रेस के वाटरवर्क्स एरिया में दिखे तेंदुए को वनविभाग ने पिंजरे में कैद किया

इस वाक्ये का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नवाज शरीफ (कव्वाल ) बोल रहा है- योगी जी कहते हैं हम हैं, मोदी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह कहते हैं हम हैं। मगर अजमेर दरगाह वाले गरीब नवाज चाह लें न, तो हिंदुस्तान का पता ही नहीं चलेगा कि कहां पर बसा था। वालिये अगर नजर फेर ले तो पूरा शहर वीरान कर देते हैं। हिस्ट्री पढ़ लो तो पता चल जाएगा। स्थानीय लोगों ने मामला सामने आने के बाद कव्वाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।