Indian Railways News : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और अन्य ट्रेनों पर अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से रीवा-पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01751/01752) के चलाने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार, यह ट्रेन अब आगामी 26 सितंबर तक चलाई जाएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 26 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी।
139 पर प्राप्त करें जानकारी
गाड़ी संख्या 01751 रीवा-पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक और गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 जून 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, अब आने-वाले त्योहारों को देखते हुए इन ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया गया है। वहीं, यात्रिगण अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वो रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 या फिर रेलवे के किसी अधिकृत बुकिंग काउंटर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, वे ट्रेन की विस्तारित अवधि पर टिकट भी बुक करा सकते हैं।