रीवा में फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया केंद्रीय जेल

आए दिन कोई ना कोई बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Arrest

Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अपराधों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए तरह-तरह के अभियान भी चल रही है। इसके तहत पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर ₹7000 का इनाम भी घोषित किया गया था। साथ ही उसपर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।

धरपकड़ अभियान

बता दें कि जिले भर में अपराधियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आए दिन कोई ना कोई बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान बंसल उम्र 24 साल के रूप में की गई है जोकि नारायण चक्की के पास का रहने वाला है।

भेजा गया केंद्रीय जेल

पुलिस विभाग द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर 299/24 धारा 353, 332, 333, 186, 294, 506, 34 और 334/22 धारा 294, 323, 327, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज था। जिसे पुलिस काफी लंबे समय से तलाश रही थी। काफी कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई। फिलहाल, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को केंद्रीय जेल भेज दिया है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News