Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों बदमाशों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ चुका है। आए-दिन वह पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। इनकी एक्टिविटीज से लोगों के मन में इतना डर उत्पन्न हो चुका है कि वह घर से निकलने में भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं। इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया था। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है।
1 अक्टूबर का मामला
दरअसल, पुलिस ने दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामला 1 अक्टूबर का बताया जा रहा है। जब पेट्रोल पंप से कुछ दूर चिरकुला मंदिर के पास से एक युवक युवती जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आनन-फानन में दोनों पीड़ितों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही बताया कि उन पर 3 गोलियां चलाई गई थी। गोली युवक के कंधे और युवती की कलाई को छूकर निकली थी। जिसे गंभीरता से लिया गया और 12 दिन बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीएसपी ने कही ये बात
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने मामले को लेकर बताया कि शिकायत के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और घटनास्थल के आसपास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई और आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो कि नाबालिग है। जिनके पास से पिस्तौल और बका बरामद किया गया है।
कार्रवाई जारी
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से हमला किया था। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी जारी है।