Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालक के पास से चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। जिसकी कीमत 88,000 रुपये बताई जा रही है। फिलहाल, ज्वेलरी को जब्त कर निर्वाचन आयोग में भेज दिया गया है। साथ ही चालक से पूछताछ की जा रही है।
चोरह़टा थाना का मामला
दरअसल, मामला चोरह़टा थाना अंतर्गत उमरी चेक पोस्ट का है। जब पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सतना की और से आ रही बाइक की तलाशी ली गई। तब बैग से हजारों की ज्वेलरी बरामद हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चालक की पहचान रविंद्र सोनी के रूप में की गई है जोकि लालपुर तहसील अमरपाटन के जिला सतना का रहने वाला है।
चलाया जा रहा चेंकिग अभियान
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं, इलेक्शन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी गाड़ी कि बिना जांच पड़ताल किए बिना जिले में प्रवेश नहीं कर सकती। इसी कड़ी में पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनाएं हुए है। साथ ही सफलता भी हासिल कर रही है।
पूछताछ जारी
बता दें कि इस कार्रवाई में एसएसटी और एफएसटी अधिकारी डॉक्टर महानंद द्विवेदी, डॉक्टर अविनाश द्विवेदी, आरक्षक शिव मूर्ति मिश्रा, मयंक शुक्ला सहित अन्य पुलिस की टीम मौजूद रही। फिलहाल, चालक से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी ज्वेलरी लेकर कहां और क्यों जा रहा था।