रीवा में कांग्रेस महापौर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले की तलाश जारी, साइबर सेल की टीम कर रही जांच

रीवा, डेस्क रिपोर्ट | बड़े-बड़े नेताओं के नाम से फर्जी आईडी बनाने का मामला आए दिन सामने आता रहता है। देश के प्रधानमंत्री तक की सोशल मीडिया एंकाउट हैक होने की खबर मिली थी। इसी कड़ी में रीवा के कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा की फर्जी फेसबुक आईडी होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद महापौर ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को इस बात की सूचना दी है। जिसके बाद इस बारे में साइबर सेल को भी जानकारी दी गई है। वहीं, मेयर के शिकायत दर्ज करने के बाद पूरे शहर में तहलका मच गया है। फिलहाल, फर्जी आईडी के आईपी एड्रेस के जरिए उस इंसान की खोज की जा रही है।

यह भी पढ़ें – विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस, आर्थिक असमानता और शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने का दिन 


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।