रीवा।अखिल त्रिपाठी।
थाना सेमरिया में पदस्थ उपनिरीक्षक गोकुलानंद पांडे के खिलाफ एक फरियादी ने आर्थिक लेन देन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रीवा में शिकायत कि थी। पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक रीवा को उक्त शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन देने हेतु कहा गया था। निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक रीवा ने उक्त शिकायत की जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
उक्त टीम ने लगातार दो दिन से उस व्यक्ति पर नजर रख रही थी। जिसके माध्यम से गोकुलानंद पांडे आर्थिक लेन-देन कर रहा था। उक्त टीम ने दिनांक 08/02/2020 को सेमरिया में उपनिरीक्षक गोकुलानंद पांडे को गंभीर कदाचार में लिप्त पाया गया। तथा उनके खिलाफ फरियादी द्वारा की गई शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान ने उपनिरीक्षक गोकुलानंद पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रीवा पुलिस लाइन मैं अटैच कर दिया है।