Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो कार सवार जिंदा जल गए। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, राहगिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस और कलेक्टर मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। आइए जानते हैं पूरा मामला…
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
वहीं, घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस-प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया लेकिन तबतक दोनों कार सवारों की जलने के कारण मौत हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस कार सवारों की भी पहचान जुटाने में लगी हुई है।
ट्रक भी जलकर हुआ खाक
दरअसल, मामला रीवा जिले के चोरहटा थाना इलाके के जेपी ओवरब्रिज के पास की है। जहां देर रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसके कारण कार 100 मीटर तक ट्रक के साथ ही घसीटते चला गया। चुकिं, कार CNG गैस किट होने के कारण उसमें आग लग गई, जिससे उसमें बैठे दो लोग वहां से निकलकर भाग नहीं पाएं और आग में जिंदा जल गए। वहीं, घटनाक्रम में ट्रक भी जलकर खाक हो गया।
हादसे के वक्त किया संघर्ष
मामले में सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया कि, हादसे के बाद दोनों मृतकों ने कार के अंदर काफी संघर्ष किया है। जिसके कारण एक युवक का हाथ भी टूट गया था। शायद कार सीएनजी वाली न होती तो दोनों युवक जलने से बच जाते।