Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। इसके बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आते हैं। वहीं, पुलिस द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जाती है।
इसी बीच जिले से एक खबर सामने आई है, जब अस्पताल में भर्ती मरीज के जैकेट से दो गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। इसके बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने थाने में इसकी सूचना दी है।
![Police Crime Arrest](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/11/mpbreaking10429208.jpg)
परिजनों का दावा
दरअसल, मामला नई गढ़ी थाना क्षेत्र का है, जब मरीज शैलेंद्र सोनी को गोली लगने पर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जो कि मऊगंज का रहने वाला है। जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। घायल और परिजनों ने दावा किया कि तीन नकाबपोश लुटेरों ने गोली मारकर उसे घायल किया। वहीं, युवक के जेब से बंदूक की गोलियां बरामद होने के बाद परिजनों के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि गोलियां मरीज के जैकेट में कहां से आई।
जांच में जुटी पुलिस
घायल युवक का इस मामले को लेकर कहना है कि वह पिता की ज्वेलरी शॉप से घर लौट रहा था। इस दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और फायरिंग कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।