MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

रीवा में बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल जब्त

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
रीवा में बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल जब्त

Rewa News : रीवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां शहर में दिनदहाड़े आतंक मचाने वाले शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। फिलहाल, आरोपी को रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि चोर पिछले 2 सालों से इस घटना को अंजाम दे रहा था। वहीं, पुलिस की पूछताछ में उसने अभी तक 11 गाड़ियां चोरी करने की बात कबूल की है।

सीएसपी ने दी ये जानकारी

थाना अमहिया अंतर्गत एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान राघवेंद्र साकेत के रूप में की गई है जोकि जमुई कला थाना गढ़ का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया है कि वह अकेले ही इस इस घटना को अंजाम दिया करता था। उसके पास कई मास्टर की भी पाई गई है। उसका मुख्य निशाना नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां होती थी, जिसे वो मास्टर चाभी की मदद से रैकी कर चुरा ले जाया करता था- शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी