कुक्षी में दो समुदाय के बीच दंगे, तैनात किया पुलिस बल

Published on -
kukshi

धार, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी (Kukshi) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुक्षी में दो समुदाय के बीच दंगे हो गए है। इस वजह से पुलिस बल की तैनाती की गई है। ये मामला कुक्षी के चूनाभट्टी इलाके का है। यहां दो समुदाय आपस में भीड़ गए जिसके बाद विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया। ऐसे में इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। साथ ही विवाद को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की। हालांकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

नहीं पड़ता महाकाल मंदिर में सूर्य ग्रहण का असर, ये है बड़ी वजह

जानकारी के मुताबिक, देर रात्रि को पटाखे छोड़ने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया। इस विवाद की वजह से दोनों पक्षों द्वारा पुलिस थाने में जाकर आवेदन दिया। इसके बाद इस मामले को लेकर एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल ने कहा है कि मंगलवार को फरियादी रणजीत पिता रेमसिंह बामनिया निवासी भट्टी मोहल्ला की रिपोर्ट पर छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही दूसरे पक्ष के आवेदन पर जांच की जा रही है। हालांकि अभी हालत सुधार में है। लेकिन उसके बाद भी इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News