जानें कौन बना इंदौर हाईकोर्ट बार का अध्यक्ष? 1328 वकीलों ने किया था मतदान

Published on -
Indore High Court Bar Association

Indore High Court Bar Association : इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में हर साल चुनाव होते हैं। इस साल भी चुनाव आयोजित किए गए। जिसमें अध्यक्ष से लेकर सह सचिव तक का चुनाव किया गया। आपको बता दे, बीलिए मतदान के बाद हुई मतगणना के रिजल्ट रात को सामने आए जिसके बाद हाई कोर्ट में जमकर आतिशबाजी हुई और ख़ुशी का माहौल देखने को मिला।

इस बार इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष रितेश ईनानी को चुना गया। उनके सामने अमर सिंह राठौर खड़े थे जो हर गए। इसके अलावा सचिव के पद के लिए भुवन गौतम चुने गए। उन्होंने मनीष गडकर को इस पद के लिए हराया। उपाध्यक्ष के पद के लिए यसपाल राठौर और सह सचिव शशांक शर्मा निर्वाचित हुए।

Indore High Court Bar Association

बता दें, बीते दिन यानी 22 नवंबर के दिन सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू की गई थी जो शाम 5 बजे तक चली उसके बाद परिणाम भी रात में ही घोषित कर दिए गए। ये भी जानकारी सामने आई कि कुल 1328 वकीलों ने मतदान किया। हालांकि टोटल संख्या 1807 थी। मतदान के लिए हाई कोर्ट में करीब 48 बूथ बनाए गए थे। इसमें महिला एडवोकेट्स के लिए 5 पिंक बूथ बनाए गए थे।

इन्हें मिले सबसे ज्यादा मत

अध्यक्ष

अमर सिंह राठौर – 303
पवन कुमार जोशी – 73
रितेश इनानी – 369

सचिव

भुवन गौतम – 380
मनीष गड़कर – 263
संजय करंजावाला – 92

उपाध्यक्ष

सी पी पुरोहित – 193
राजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी – 93
विश्वेश पलसीकर – 84
यशपाल राठौर – 345

सह-सचिव

अर्चना जडिया – 106
आशुतोष शर्मा – 82
हर्षित शर्मा – 94
मधुसूदन यादव – 78
संजय सैनी – 52
शशांक शर्मा – 321
अधिवक्ता तनुज दीक्षित


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News