सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। सतना के कोठी स्वास्थ केंद्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब वेतन की माँग को लेकर हड़ताल में बैठे सफाई कर्मी धीरज चौधरी ने सेनेटाइजर पी लिया। सफाई कर्मियों का आरोप है ठेकेदार की मनमानी व वेतन कटौती से काफी परेशान था जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है। आपको बता दें, कोठी स्वास्थ केंद्र में ठेके में कार्यरत 7 कर्मचारी सोमवार को सुबह से ही काम बंद कर हड़ताल में थे।
ये भी देखें- MP Politics : कांग्रेस में Reach-100 टीम का गठन, जारी की लिस्ट
सफाई कर्मियों का आरोप है उन्हें पहले ही कलेक्टर दर से कम 7300 रुपये वेतन मिल रहा था। उसपर भी कटौती कर महज 4500 रुपये दिए जा रहे हैं। जिससे वो ठेकेदार की मनमाने रवैये व शोषण का शिकार हो रहे हैं। वही मेडिकल ऑफिसर की मानें तो स्वास्थकर्मी अपनी मांगों को लेकर सुबह से हड़ताल पर थे जिसमें से एक सफाई कर्मी ने सेनेटाइजर पी लिया। सफाईकर्मी की हालत गंभीर हो गई थी जिसके चलते उसे इलाज के लिये तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है।