सागर, अमित मिश्रा। मध्य प्रदेश (MP) के सागर (sagar) जिला सट्टेबाजों (speculators) का अड्डा हो गया है। दरअसल सागर में सट्टेबाजी के कई मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद एक अन्य कार्रवाई में 4 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। इसके साथ ही ₹24 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की गई है।
गोपालगंज थाना प्रभारी सतीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी। उसके शहर के मुख्य बस स्टैंड पर आईपीएल मैच के सट्टे की बुकिंग सट्टेबाजों द्वारा की जा रही। जिसकी जांच की गई। वही सूचना की तस्कीद करने के बाद थाना प्रभारी ने मुख्य बस स्टैंड पहुंच कर दो संदिग्धों से पूछताछ की। जिसमें मामले को सही पाया गया। वही मोती नगर थाना क्षेत्र के सोनू दुबे और अमर शुक्ला ने आईपीएल मैच में सट्टा खेलने मोबाइल के जरिए बुकिंग की बात को स्वीकार की।
वही दोनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के सनी मोदी के लिए ऑनलाइन सट्टे की बुकिंग करते हैं। वही इस की रकम सनी मोदी द्वारा बड़ा बाजार के भरत सोनी को दी जाती है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और सनी मोदी और भरत सोनी को तलाशा गया। मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने की बात स्वीकार करने के बाद सनी मोदी- भरत सोनी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सट्टे की बात को स्वीकार की और पूरा पैसा घर में रखने की जानकारी दी।
MP Transfer : फिर हुए अधिकारियों के तबादले, इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट
वहीं पुलिस द्वारा घर की तलाशी ली गई। जिसमें 24 लाख 70 हज़ार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। साथ ही सट्टे की बुकिंग से संबंधित हिसाब किताब की डायरी और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं। सनी मोदी और भरत सोनी द्वारा स्वीकार किया गया कि सट्टे के कारोबार विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से चलाए जाते हैंसट्टे जिसमें स्टार बुक 247, बिग बॉस 9, एक्सचेंज जैसी वेबसाइट के जरिए सिटी की बुकिंग की जाती है।
इससे पहले एक कार्रवाई सागर जिले में की गईसट्टे जहां कार में लाखों रुपए का सट्टा लगाते हुए सट्टेबाजों को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया था। सागर के भीतर बाजार, संत कंवर राम सिंधी कॉलोनी में आईपीएल का सट्टा मुख्य केंद्र चल रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देते हुए लाखों रुपए बरामद किए। इसके साथ ही साथ कई सट्टेबाजों को भी धर दबोचा है।
जिसमें सट्टा खिला रहे 2 सटोरियों से ₹1 लाख 43 हजार रुपए नकद के अलावा लैपटॉप, मोबाइल, तलवार और चाकू सहित कई उपकरण भी बरामद किए।