पुलिस की कार्रवाई, 4 सटोरियों को IPL सट्टा लगाते दबोचा, 24 लाख रुपए सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

सागर, अमित मिश्रा। मध्य प्रदेश (MP) के सागर (sagar) जिला सट्टेबाजों (speculators) का अड्डा हो गया है। दरअसल सागर में सट्टेबाजी के कई मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद एक अन्य कार्रवाई में 4 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। इसके साथ ही ₹24 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की गई है।

गोपालगंज थाना प्रभारी सतीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी। उसके शहर के मुख्य बस स्टैंड पर आईपीएल मैच के सट्टे की बुकिंग सट्टेबाजों द्वारा की जा रही। जिसकी जांच की गई। वही सूचना की तस्कीद करने के बाद थाना प्रभारी ने मुख्य बस स्टैंड पहुंच कर दो संदिग्धों से पूछताछ की। जिसमें मामले को सही पाया गया। वही मोती नगर थाना क्षेत्र के सोनू दुबे और अमर शुक्ला ने आईपीएल मैच में सट्टा खेलने मोबाइल के जरिए बुकिंग की बात को स्वीकार की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi