केसली में सिविल न्यायालय का लोकार्पण समारोह संपन्न

सागर| जिले की देवरी विधानसभा की केसली तहसील के निवासियों को मंत्री हर्ष यादव  जनपद अध्यक्ष अतुल डेवडिया और अधिवक्ताओं की सतत मेहनत और लगन  का आज लाभ मिल ही गया और केसली में सिविल न्यायालय का लोकार्पण हो गया जिसमें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर की न्यायधीश नंदिता दुबे मुख्य अतिथि और सागर जिला सत्र न्यायधीश के पी सिंह विशेष अतिथि मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव अध्यक्ष एवं न्यायधीश भूपेन्द्र तिवारी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे जिनकी उपस्थिति में सिविल कोर्ट का लोकार्पण संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह अनुविभागीय पुलिस अधीकारी अजीत पटैल सहित सागर और केसली के अधिवक्ता मौजूद रहे इन अधिकारियों ने केसली के अधिवक्ताओं जनप्रतिनिधियों की इस सफलता की प्रशंसा भी की इस दौरान बुंदेलखंड का प्रसिद्ध लोकनृत्य ने अतिथियों का मन मोह लिया इस सिविल न्यायालय के शुभारंभ होने से अब लोगों को न्याय पाने के लिये 36 किलोमीटर की यात्रा नहीं करनी पडेगी जिससे उनका समय और पैसा दोनो की बचत हो सकेगी और पुलिस को भी काफी राहत मिलेगी फिलहाल देवरी न्यायालय में सुनवाई करते हुये न्यायधीश केसली में एक महीने में सात दिन सुनवाई करेंगें मंत्री हर्ष यादव ने हाईकोर्ट की न्यायधीश नंदिता दुबे जी से इस न्यायालय को नियमित करने का भी अनुरोध किया है और उम्मीद की जा रही है कि यह न्यायालय जल्द ही नियमित भी हो सकता है


About Author
Avatar

Mp Breaking News