VIDEO: ठेकेदार की लापरवाही आई सामने, पहली बारिश में ही डायवर्सन पुलिया ढही

Diversion-bridge-collapsed-in-first-rain-contractor-mistake-come-front

सागर। विनोद जैन।

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र जिसके विधायक गोविंद राजपूत है जो मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री हैं। उनके क्षेत्र की एक तहसील जैसीनगर से भापेल – तक सीसी रोड बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही और लेटलतीफी के चलते एक बार फिर हजारों यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं। बीती रात औरिया और पड़रई के बीच बनी डायवर्सन पुलिया बह गई, जिसके चलते जैसीनगर से सागर का रास्ता बंद हो चुका हैं। इसके साथ ही सेमाढाना गांव औऱ पडरई गांव कें पास पड़ने वाले निर्माणाधीन पुलों कें डायवर्सन पुलिया भी झतिग्रस्त हो गई है जिसमें ल���ग मजबूरन जान जोखिम मे डाल कर निकल रहें है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News