शराब के नशे में हेडमास्टर का स्कूल में हंगामा, फिर पहुंच गए थाने

सागर। स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है जहां गुरु का दर्जा रखने वाले शिक्षक बच्चों को शिक्षा का ज्ञान देते हैं। लेकिन कुछ शिक्षक ही अपने पेशे पर बट्टा लगाने पर तुले हैं। मामला सागर जिले के रजौआ के शासकीय मिडिल स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए ओर हंगामा कर दिया।

हेडमास्टर एमएल कोरी बुधवार सुबह 9 बजे शराब के नशे में धुत्त स्कूल पहुंचे। वे कक्षा 8वीं की क्लास में पहुंचे अौर विद्यार्थियों पर बेवजह चिल्लाने लगे। हेडमास्टर से डर कर छात्राएं सहम गईं और आधे घंटे हंगामा करने के बाद जैसे ही हेडमास्टर क्लास से बाहर निकले, छात्राएं रोते हुए इसी परिसर में स्थित हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य एमडी त्रिपाठी के पास पहुंचीं। प्राचार्य ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहंुची पुलिस हेडमास्टर को थाने ले आई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News