Sagar Regional Industry Conclave : मध्य प्रदेश के सागर जिले में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। जिसमें इंडियन प्लास्ट पैक फोरम (IPPF) के अध्यक्ष सचिन बंसल भी शामिल हुए। वहीं, सम्मान भोज के दौरान अध्यक्ष ने CM मोहन यादव से मुलाकात की। साथ ही साल 2025 में आयोजित होने वाले प्लास्ट पैक के लिए उन्हें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष सहयोग स्वीकार किया।
प्लास्ट पैक 2025 पर हुई चर्चा
बता दें कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में IPPF के अध्यक्ष सचिन बंसल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सक्रिय भागीदारी की, जहां प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह, एमएसएमई सचिव नवनीमोहन कोठारी और एमपीआईडीसी के प्रबंध निदेशक चंद्रमौली शुक्ला से मुलाकात हुई। इस दौरान जनवरी 2025 में होने वाले “प्लास्ट पैक 2025” आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई।
28 हज़ार रोजगारों का होगा सृजन- CM यादव
दरअसल, सीएम यादव राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहे हैं। इससे पहले उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में इसका आयोजन किया जा चुका है। वहीं, सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अब तक कुल 23 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिनसे 28 हजार रोजगार सृजित होंगे। यह मध्य प्रदेश के युवाओं के लिहाज से बहुत सुखद बात है।
23000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव…
सागर रीजनल कॉन्क्लेव में मिले अब तक कुल 23000 करोड़ रूपए के निवेश के प्रस्ताव, 28 हज़ार रोजगारों का होगा सृजन, सीएम डॉ मोहन यादव ने दी जानकारी…@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh@AshwiniVaishnaw@ChetanyaKasyap @shalendra_mla@DPIITGoI… pic.twitter.com/yod8YcLd0p
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) September 27, 2024