इस सीट पर पूर्व महापौर ने ठोकी दावेदारी, निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी

kamla-bua-is-all-set-to-contest-loksabha-election-from-sagar

भोपाल/सागर। मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा सीट पर इस बार बड़ा ही रोचक मुकाबला होने वाला है। इस सीट पर देश की पहली ट्रांसजेंडर महापौर लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने जा  रही हैं। कमला बुआ 2009 में सागर की महापौर चुनी गईं थी। अब वह लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमाएंगी। उन्होंने कहा कि सागर की जनता को मेरी तरह इमानदार और विकासकार्य के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि नहीं मिलेगा। 

दरअसल, कमला बुआ 2009 में मीडिया की सुर्खियोंं में आईं थी। वह सागर से बड़े अंतर से महापौर चुनी गई थीं। उनकी लोकप्रियता के आगे बीजेपी समेत कांग्रेस के उम्मीदवार भी पीछे रह गए थे। यही नहीं इन दलों के प्रत्याशियोंं की जमानत तक जब्त हो गई थी। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या किसी राजीतिक दल ने उनसे टिकट को लेकर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और समन्या पिछड़ा एवं अल्पसंनायक वर्ग अघिकारी कर्मचारी संस्था (सपाक्स) बुआ को अपना उम्मीदवार बनाना चाहते थे। “हीरालाल त्रिवेदी बहुत उत्सुक थे कि मुझे उनकी पार्टी का उम्मीदवार होना चाहिए,” 


About Author
Avatar

Mp Breaking News