Lokayukta Sagar Police Action : सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम पिछले कुछ दिनों से उसके कार्य क्षेत्र में लगातार भ्रष्ट शासकीय सेवकों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर रही है। आज शुक्रवार को भी लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने एक रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया हैं, भ्रष्ट पटवारी एक आवेदक से जमीन नामांतरण के बदले रिश्वत ले रहा था।
सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की राहतगढ़ तहसील के ग्राम लोहर्रा के निवासी संजय कुर्मी ने एक आवेदन पिछले दिनों उनके कार्यालय में दिया था जिसमें पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाये गए थे।
![Lokayukta Action : बेटा अपनी माँ के नाम करा रहा था जमीन, भ्रष्ट पटवारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/06/mpbreaking46564248.jpg)
आवेदन में आवेदक संजय कुर्मी ने कहा कि उसके पिता का निधन हो गया है, पुश्तैनी जमीन उसके और उसकी माँ के नाम है, वो अपनी जमीन भी माँ के नाम करवाना चाहता है इसके लिए उसने एक आवेदन तहसील में दिया था, तहसील में पदस्थ पटवारी हल्का नं40 लोहर्रा तहसील राहतगढ़ अनुराग ताम्रकार नामांतरण के बदले 8,000/- रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने शिकायत की सत्यता की जाँच के लिए आवेदक को टेप रिकॉर्डर देकर वापस समझाइश देकर भेजा, लोकायुक्त से मिली समझाइश के बाद आवेदक संजय कुर्मी ने पटवारी अनुराग ताम्रकार से रिश्वत लेने के समय,दिन और स्थान बताने के लिए कहा।
पटवारी ने आवेदक को आज 23 जून को पम्मा साहु काम्पलेक्स के सामने सिविल लाइन सागर पर बुलाया, आवेदक संजय कुर्मी ने तय समय पर यहाँ पहुंचकर पटवारी अनुराग ताम्रकार को रिश्वत की राशि 8,000/- रुपये दी और टीम को इशारा कर दिया, इशारा मिलते ही आसपास छिपी खड़ी लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया।
लोकायुक्त की टीम ने पटवारी की जेब से रिश्वत की राशि 8,000/- जब्त कर ली और जब उसके हाथ धुलवाए तो पानी का रंग गुलाबी हो गया, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस सागर ने रिश्वत लेने वाले पटवारी अनुराग ताम्रकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।