मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेली परंपरा से मनाया जन्मदिन, बच्चों को दिए उपहार

सागर, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार 30 अगस्त को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जन्मदिन होता है। जन्माष्टमी और अपने जन्मदिन पर मंत्री गोविंद राजपूत ने देव श्री गोवर्धन मंदिर पहुंचकर जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण के बाल अवतार की पूजा अर्चना की। वे इस अवसर पर यादव समाज द्वारा रखे गए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज जन्माष्टमी का अवसर है यह आनंद का दिन है सभी लोग आनंद से रहें। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी के संकट हरे सभी परिवार खुश रहें । इसी के साथ उन्होने गोवर्धन मंदिर ट्रस्ट के लिए 5 लाख की राशि निर्माण कार्य के लिए प्रदान की।

नीमच में मृतक आदिवासी युवक के परिवार से मिलने पहुंची मंत्री उषा ठाकुर, 4 लाख की आर्थिक सहायता दी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।