सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के सागर जिले (Sagar District) में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज (Railway ROB) की मिट्टी धंसने से 2 इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई।वही मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि उन्हें हल्की चोटें आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
SSC 2022: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, आयोग ने रद्द की यह वैकेंसी, जानें नई अपडेट
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीना-कटनी रेल लाइन (Bina-Katni rail line) की सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ।यहां गढ़ौला जागीर समेत कई ग्रामों को जोड़ने के लिए रेलवे फाटक क्रमांक-10 बी पर अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन जैसे ही शुक्रवार देर रात सागर से होकर ट्रेन इस ट्रैक से गुजरी तो अचानक अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 14 फरवरी से मिलेगी ये खास सुविधा, ऐसे होगा लाभ
इस हादसे में वहां काम कर रहे 3 मजदूर और 2 रेलवे कर्मचारी(railway engineer) दब गए।सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी- एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची।हालांकि तब तक हादसे में राजस्थान के सवाई माधौपुर के रहने वाले सेक्शन इंजीनियर आरएस मीणा और कटनी जिले के रहने वाले इंजीनियर सुखराम अहिरवार की मौत हो गई।वही शेरसिंह, दीपक और देवेंद्र को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
सुमरेरी में रेलवे ट्रैक के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से मौक़े पर दो रेलवे कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, व तीन लेबर को चोट आयी है।
घायलों की स्थिति सामान्य एवं ख़तरे से बाहर है। मौक़े से राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 1/2 pic.twitter.com/kGg37fFw8b
— PRO JS Sagar (@projssagar) February 11, 2022
बीना-कटनी रेल लाइन की सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास तीसरी रेल लाइन बिछाने के दौरान एक पुलिया निर्माण के दौरान धंसक गई। इस हादसे में मौके पर ही एक मजूदर की मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार को देर रात का है। pic.twitter.com/5PnWBHDvuM
— विनीत रिछारिया (@vinnetmonu) February 12, 2022