MP News : पूर्व मंत्री अरुण यादव ने उठाए महाकाल घोटाले पर सवाल, सागर जिले की स्थिति पर कसा तंज कहा ” तीन-तीन कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद जिला मूलभूत सुविधाओं से वंचित”

MP News : मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार में घोटालों की सरकार बन चुकी है और इनके घोटालों की अति हो गई है। इन्होनें भगवान महाकाल को भी नहीं बख्शा है। 2018 में कमलनाथ के नेतृत्व में जनता की चुनी हुई सरकार बनी थी। तत्कालीन समय में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाकाल लोक के सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत एवं अन्य विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए 300 करोड़ का बजट स्वीकृत किया था। भाजपा सरकार ने जिसका ठेका गुजरात की कंपनी को देकर जी भरकर भ्रष्टाचार किया है। आज महाकाल लोक की स्थिति आपके सामने है। अगर शिवराज सिंह में रत्ती भर भी लाज शर्म बची हो तो इसकी निष्पक्ष जॉच करवाऐं।

यह बात भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने संभागीय मुख्यालय सागर में पत्रकारों के समक्ष कही। उन्होंने आगे कहा कि सागर जिले से तीन-तीन केबिनेट मंत्री सरकार में है, लेकिन सागर जिला मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है । पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाओं के लिए स्थानीय निवासी तरस रहे हैं । यहाँ पर भी स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं दिया जाता है। सरकार द्वारा निर्माण कार्यों के ठेके गुजरात की कंपनियों को दिए जा रहे है। यादव ने सवाल उठाया कि ऐसे में यहाँ के स्थानीय युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा। यादव ने आगे कहा कि सागर जिले में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। और गली-गली में अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिससे युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में रोजगार के अभाव में युवा यहां से पलायन कर रहे। वहीं सागर के ऐतिहासिक तालाब की दुर्दशा पर बेहद दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्रियों, सांसद व विधायक ने स्मार्ट सिटी आड़ में इस विरासत को भी भ्रष्टाचार की बली चढ़ा दिया हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”