PM Modi MP Visit : पीएम मोदी ने विपक्ष के INDIA गठबंधन पर साधा निशाना, कहा ‘सनातन को खत्म करने की नीयत लेकर आया घमंडिया गठबंधन’

PM Modi MP Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के INDIA गठबंधन पर कड़ा हमला करते हुए इसे घमंडिया गठबंधन करार दिया है। उन्होने कहा कि देश में कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं और इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I. Alliance बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। मध्य प्रदेश के बीना में रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उनपर देश की संस्कृति और परंपराओं पर हमला करने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन पर किया हमला 

पीएम मोदी ने कहा कि इस गठबंधन के लोग सनातन की परंपरा को समाप्त करने आए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि “इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है। इन्होंने अपने एक Hidden Agenda भी तय कर लिया है। इन्होने पिछले दिनों मुंबई में हुई मीटिंग में आगे घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति रणनीति बना दी है। इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति है, भारत की संस्कृति पर हमला करने की। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो। घमंडिया गठबंधन की नीति है, सनातन को समाप्त करो। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को इनसे सतर्क रहना है। सनातन को हटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। भारत को जिन विचारों ने, संस्कारों ने, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है ये उसे समाप्त करना चाहते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ये इंडी-गठबंधन सनातन परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। घमंडिया गठबंधन की नीति से देश के कोने-कोने में हर सनातनी को सतर्क रहना है। सनातन को हटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं।

एमपी को करोड़ों की सौगात

बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हर देशवासी ने अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक व्यय करेगी। इस संकल्प की सिद्धि के लिए ये जरुरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो, हमें विदेशों से कम से कम चीज़ें मंगानी पड़े। किसी भी देश या फिर किसी भी राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले, भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे। आज बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का शिलान्यास हुआ है वो भारत को ऐसी चीजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा। उन्होने कहा कि बुंदेलखंड की ये धरती वीरों की धरती है। इस भूमि को बीना और बेतवा दोनो का आशीर्वाद मिला है और मुझे महीने में दूसरी बार सागर आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमिपूजन में आया था, आज मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान देश के सबसे खस्ताहाल राज्यों में हुआ करती थी। आजादी के बाद जिन्होने सबसे लंबे समय तक एमपी में राज किया उन्होने भ्रष्टाचार और अन्याय के सिवाय कुछ नहीं दिया। उस जमाने में एमपी में अपराधियों का बोलबाला था, कानून पर लोगों को भरोसा ही नहीं था। ऐसे में यहां उद्योग कैसे लगते, कोई व्यापारी यहां आने की हिम्मत कैसे करता।  उन्होने कहा कि जब आपने हमें मौका दिया तो हमने पूरी ईमानदारी से मध्यप्रदेश का भाग्य बदलने का भरसक प्रयास किया है। हमने भय से मुक्ति दिलाई, कानून व्यवस्था को लागू किया। कैसे कांग्रेस ने इसी बुंदेलखंड को सड़क बिजली और पानी जैसी सुविधाओं से तरसाकर रख दिया था। आज हर घर तक सड़क और बिजली पहुंच रही है। कनेक्टिविटी सुधरने से उद्योग धंधों के लिए भी एक अनकूल और सकारात्मक माहौल बना है। विश्वास है अगले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाई छूने जा रहा है।

देश के विकास में मध्य प्रदेश का अहम योगदान

प्रधानमंत्री ने कहा कि “लाल किले से मैंने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और सबका विकास के संबंध मं विस्तार से चर्चा की थी। आज ये देखकर गर्व होता है कि भारत अब गुलामी की मानसिकता पीछे छोड़कर स्वतंत्र मानसिकता के साथ आगे बढ़ना शुरु कर दिया है। कोई भी देश ऐसा ठान लेता है तो उसका कायाकल्प शुरु हो जाता है। इसकी तस्वीर आपने जी20 समिट में देखी है। आप सभी ने देखा कि भारत ने किस तरह जी 20 का सफल आयोजन किया। इस सफलता का श्रेय आप सबको जाता है।”

उन्होने कहा कि कई राज्यों का जितना बजट नहीं है, मध्यप्रदेश की एक योजना में उतना निवेश है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में 10 नए इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर काम शुरु हुआ है। इस साल 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जी की 500वीं जयंती है और डबल इंजन की सरकार इस पुण्य अवसर को भी बहुत धूमधाम से मनाएगी। उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार की योजनाओं और प्रयासों का सबसे अधिक लाभ गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और वंचितों को हुआ है। सबका साथ सबका विकास का मॉडल आज विश्व को राह दिखा रहा है और आज भारत दुनिया की टॉप थ्री अर्थव्यवस्था में आने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है। भारत को टॉप थ्री बनाने में मध्य प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी और इससे प्रदेश के लिए भी नए अवसर के रास्ते खुलेंगे। उन्होने कहा कि आने वालें पांच साल मध्य प्रदेश के विकास के नई दिशा देंगे। 

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News