सागर : 02 राज्यों व 10 जिलों में पतासाजी कर 05 दिन में ढूंढ निकाले अपहरण, लूट व हत्या के आरोपी

सागर, डेस्क रिपोर्ट। सागर का बहुचर्चित सराफा व्यापारी मुन्ना लाल जैन का अपहरण कर हत्या और करोड़ो रुपयों की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनसे एक करोड़ रुपये के सोने- चांदी के जेवर और नगद रुपये बरामद किए है। आरोपियों से 30 लाख नगद रुपया बरामद हुआ है। आरोपियो ने क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर सराफा व्यापारी मुन्ना लाल जैन का अपहरण कर सोने चांदी के जेवर लूट लिए थे और बाद में हत्या कर लाश को जला दिया। क्षत विक्षत अवस्था मे उनकी लाश मिली थी।

यह भी पढ़ें… खरगोन : नर्मदा नदी में डूबने से सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की मौत

सागर जोन के आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक ने शनिवार को मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया। पुलिस
दो राज्यों के दस जिलों में पतासाजी कर हत्यारो को वारदात के पांच दिनों के भीतर ढूढ़ निकाला। इनसे लूट का नगदी 30 लाख 79 हजार रूपये , 400 ग्राम सोना ,50 किलो ग्राम चाॅदी के जेवर बरामद किया है। इसकी कुल कीमती एक करोड़ रूपये से अधिक है। सागर जोन के आई जी अनुराग ने बताया कि 12 जून को सागर जिले के जरुआखेड़ा के सराफा व्यापारी मुन्नालाल जैन का कुछ लोगो ने नकली क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर उनका अपहरण कर लिया था और फिर उनकी सराफा दुकान से सोने-चाॅदी के जेवरात व नगदी राशि लूट कर ले गये थे। इसके बाद आरोपियों ने व्यापारी को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया और फिर उनका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के दो दिन बाद राहतगढ़ के सीहीरा क्षेत्र में एक अधजली लाश मिली। जिसकी शिनाख्त मुन्नालाल जैन के रूप में हुई। पुलिस मुन्ना के अपहरण होने के बाद से ही वारदात के आरोपियो की तलाश में लगी थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur