Sagar News: वर्ग-3 पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने का मामलाः NSUI ने किया कॉलेज का किया घेराव

सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदार के ज्ञानवीर कॉलेज से पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद कांग्रेस, वर्तमान सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। रविवार को सागर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञानवीर कॉलेज का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। साथ ही पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है।

यह भी पढ़ें – टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी बाकी कार कंपनियों के होश, आइए देखें इसके खास फीचर्स

दरअसल, एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्ञानवीर कॉलेज का घेराव करने निकले थे। लेकिन पुलिस-प्रशासन ने रास्ते में ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ता की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। जिससे पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा। इसका प्रयोग करते ही भीड़ भाग खड़ी हुई।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya