सूदखोरों से प्रताड़ित व्यापारियों ने सुनाई मंत्री के सामने अपनी दास्तां

गढाकोटा,अतुल मिश्रा। सागर (Sagar) जिले के गढाकोटा में रविवार की शाम नगर के प्राचीन मिश्राईन मंदिर में नगर के सभी व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (minister gopal bhargava) के समक्ष सूदखोरों से परेसान ओर प्रताड़ित व्यापारियों ने अपनी आप बीती को बताया इस मौके पर रहली एसडीओपी अनुराग पांडेय के साथ थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे भी मौके पर मौजूद रहें।

यह भी पढ़े…Sagar News : आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करने में देरी क्यों – पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”