Sagar News: जब लौकी के जूस से विधायक की जान पर बन आई

Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। सेहत के लिए फायदेमंद माने जाने वाला लौकी का जूस, प्रदेश के एक विधायक जी के लिए जानलेवा साबित होते होते बचा। गनीमत यह रही कि जूस के पहले ही घूट ने विधायक जी को उसके खतरनाक होने का एहसास करा दिया। अब विधायक जी केमिकल युक्त सब्जियों और खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ विधानसभा में मामला उठाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Dabra News: नहीं पकड़ पा रही वाहन चोरों को पुलिस

मामला कुछ यूँ है कि सागर से बीजेपी के लगातार विधायक चुने जा रहे शैलेंद्र जैन की जान उस समय खतरे में पड़ गई। जब उन्होंने स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभप्रद माने जाने वाले लौकी के जूस का सेवन कर लिया। वह तो गनीमत थी कि विधायक जी ने एक घूट लिया वरना हालत और भी गंभीर हो सकती थी। दरअसल स्वास्थ्य के प्रति बेहद सचेत रहने वाले और खानपान में बेहद सादे शैलेंद्र जैन ने घर पर ही बाजार से आई लौकी का जूस निकलवाया था।

यह भी पढ़ें – Indore News: इंदौर में दिनदहाड़े नेपाल की महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जिसका एक घूट उनकी जान पर भारी पड़ गया। शैलेन्द्र ने बताया कि उन्होंने घूट लेते ही महसूस किया मानो एसिड का घूट ले लिया हो। उसके बाद उनका जी मिचलाने लगा और हालत खराब होने लगी। उन्होंने तत्काल डॉक्टर को बुलाया और काफी देर बाद उनकी हालत सुधरी। विधायक जी के स्टाफ के लोगों ने भी दो-दो बूंद लौकी का जूस चखकर टेस्ट किया तो वह भी पूरे दिन बेचैन रहे।

यह भी पढ़ें – Sehore News: सीहोर की बहू बनी मध्य प्रदेश की पहली योग थेरेपिस्ट

एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से खास बातचीत में विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि खाद पदार्थों के साथ अब फल सब्जियो में भी जिस तरह से केमिकल का भारी पैमाने पर प्रयोग हो रहा है जो कि अत्यधिक जानलेवा है। सब्जियों का आकार बढ़ाने के लिए लोग ऑक्सीटॉसिन के इंजेक्शन का प्रयोग कर रहे हैं जो कैंसर जैसी बीमारियों का जनक है। शैलेन्द्र ने कहा है कि इस तरह के केमिकल और इंजेक्शन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस संबंध में चर्चा करके सरकार से आवश्यक कानून बनाने का निवेदन भी करेंगे।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News