Sagar पुलिस ने चोरी के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी फरार

बंडा थाने की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की और मुखबिर का सहारा लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

Shashank Baranwal
Published on -
Police Arrest Crime

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जहां चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। दरअसल, पिछले महीने चोरों ने सूना घर पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान पलिस ने चोरों से तकरीबन 6 लाख 25 हजार रूपए के कीमती जेवर बरामद किया है।

बंडा थाना इलाके का मामला

चोरी का पूरा मामला सागर जिले के बंडा थाना इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पिछले महीने की 19 अप्रैल की तारीख को फरियादी अजय पुत्र डालचंद्र सेन उम्र 31 साल निवासी बंड़ा की तरफ से थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस दौरान फरियादी ने बताया कि 17 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ परिजन की शादी में गया था। वहीं, जब वापस लौटकर आया तो देखा ताला टूटा हुआ था और घर में सामान बिखरा हुआ था। साथ ही घर में रखे हुए नकदी और कीमती गहने गायब थे। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गया था।

पुलिस ने गठित की टीम

बंडा थाने की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की और मुखबिर का सहारा लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संजय कालोनी निवासी वीरेंद्र धानक पुत्र कन्चू धानक और अहिरवार निवासी गोविंद्र पुत्र परमानन्दर उर्फ लिली अहिरावार बाजार में ज्यादा मात्रा में पैसे खर्च कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने शक के बिनाह पर दोनों को हिरासत में ले लिया, जहां दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर और अपने दोस्त गुलाब इहिरावार के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया।

कुछ जेवर बेच दिया, कुछ रख लिया

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी कर माल को आपस में बांट लिया। कुछ जेवरात को बाजार में बेच दिया तो कुछ छिपाकर रख दिया। आरोपियों वीरेंद्र के घर से पुलिस ने 76 हजार रुपए कीमत के सामान को बरामद किया। साथ ही गोविंद्र के कब्जे से 1,16,500 रूपए के गहने बरामद किया। वहीं, पुलिस को चोरों ने बताया कि कुछ गहने चोरी का सामान खरीदने वाले उत्तम पुत्र कल्ला अहिरवार को बेच दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 4 लाख रूपए के जेवरात बरामद किया।

कोर्ट ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल

पन्ना जिले में हुए चोरी को लेकर एसडीओपी शिखा सोनी के मुताबिक पुलिस ने चोरी के कुल 6 लाख 25 रूपए कीमत के गहने बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिन्हें कोर्ट की तरफ से जेल भेज दिया गया। फिलहाल, चोरी का मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News