सागर : श्री हरि को लेकर सागर के मुस्लिम डाक्टर आए चर्चा में, आखिर क्या लिखा उन्होंने दवाई के पर्चे में

Avatar
Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में इन दिनों डाक्टर्स खासे चर्चा में है और चर्चे की वजह है, दवाइयों के पर्चे में हिंदी में लिखना,  दरअसल मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डॉक्टरों से अपील की थी कि वे मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों के नाम अपने पर्चे में हिंदी में लिखें। शुरुआत में Rx की जगह श्री हरि लिखें। प्रदेश में बहुत सारे डाक्टर्स ने अब पर्चे पर श्री हरि लिखना शुरू कर दिया है वही अब सागर के एक मुस्लिम डॉक्टर का दवाइयों का पर्चा बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने ने भी दवाइयों के इस पर्चे में श्री हरि से दवाइयों के नाम लिखने की शुरुआत की है। 

यह भी पढ़ें…. भोपाल : बकानिया भौंरी में टैंकर ब्लास्ट मामला, दूसरे ड्राइवर ने भी तोड़ा दम, तीसरे की भी हालत नाजुक

डेंटल सर्जन डॉक्टर औसफ अली मरीजों को दवाइयों का पर्चा हिंदी में लिख रहे हैं। वे पर्चे पर सबसे पहले श्रीहरि लिखते हैं और फिर मरीज की बीमारी और लक्षण का उल्लेख कर रहे हैं। जिसके बाद हिंदी में दवाइयां लिखकर मरीज को समझा रहे हैं। दरअसल, सागर के राहतगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित सना डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉक्टर औसफ अली सीएम की अपील के बाद से दवाइयों का पर्चा हिंदी में लिख रहे हैं। वे डेंटल सर्जन और निजी तौर पर प्रैक्टिस करते हैं। डॉ. अली ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी राष्ट्र भाषा को आगे बढ़ाया जाए। हिंदी में पर्चा लिखने से मरीज खुश हो रहे हैं। हम डॉक्टर सरकार की इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन यदि फार्मा कंपनियां भी अंग्रेजी के साथ दवाइयों का नाम हिंदी में लिखें तो अच्छा रहेगा। इससे हिंदी पढ़ने वाले मरीजों का सहुलियत होगी और लाभ मिलेगा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur