पुलिस हमें ही आरोपी बनाने का प्रयास कर रही है, बोले गुंडे की शिकायत लेकर थाने पहुंचे परेशान व्यापारी

मध्य प्रदेश के सागर जिले से पुलिस का असंवेदनशील चेहरा सामने आया है, जिले की सुरखी विधानसभा के छोटे दुकानदार एक गुंडे से परेशान है, खास बात ये है कि पुलिस भी गुंडे का साथ दे रही है और दुकानदारों को ही आरोपी बनाने की कोशिश कर रही है।

Sagar News: सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में इन दिनों असामाजिक तत्वों का बोलबाला चल रहा है और पुलिस का रवैया भी सभ्य लोगों के प्रति असंवेदनशील दिखाई पड़ रहा है जिसके कारण सभ्य नागरिक और व्यापारी डर के साये में जी रहे हैं, हालात ये हैं कि पुलिस भी शिकायत होने के बाद इन आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने के बजाय पीडितों को ही धमकी दे रही है

हाल ही में हुई पुलिस पर हमले की घटना के बाद से पुलिस गुंडे बदमाशों से सहमी दिखाई दे रही है तभी तो वो बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेना तो दूर एफआईआर तक लिखने में कतरा रही है, ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब बीती रात सुरखी थाना क्षेत्र की ढाना पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम उदयपुरा में एक आदतन अपराधी टीकाराम उर्फ टकलू कुर्मी ने उत्पात मचाया और व्यापारियों के साथ अभद्रता करते हुए गुंडा टैक्स मांगा।

MP

शराब के लिए पैसे मांगे, अपने हाथ से दुकानों के शटर गिरा दिए  

टकलू अक्सर गांव में हथियार लेकर गुंडागर्दी करता है , कभी गुंडा टैक्स मांगता ही तो कभी शराब पीने के लिए पैसे मांगता रहता है, बीती शाम लगभग सात बजे टकलू गांव में शराब पीकर उत्पात मचाते हुये दुकानों पर पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा, उसका कहना था कि मेरा प्रधानमंत्री आवास अभी तक सरकार ने तो नहीं बनवाया अब मेरा आवास तुम दुकानदार अपने पैसों से बनवाओगें नहीं तो एक भी दुकान नहीं खुलने दूंगा और अपने हाथों से जबरन दुकानों की शटर बंद कर दी।

हथियार से व्यापारी पर किया हमला 

उसकी गुंडागर्दी यहीं नहीं थमी,  टकलू रात 12 बजे फिर से हाथ में लोहे का कटीला तार लपेटे हुये और एक हाथ में कुल्हाड़ी लिये एक दुकानदारों के घर पहुंचकर गाली देने लगा और दो व्यक्तियों को मारकर घायल कर दिया जब इन दुकानदारों ने डायल 100 पर कॉल  किया और डायल 100 मौके पर पहुंची तो वह भाग गया।

क्या पुलिस का संरक्षण है ऐसे गुंडों को

पीड़ितों ने जब ढाना चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेश तिवारी को पूरी घटना बताई तो वो घटना के बाद दूसरे दिन उदयपुरा पहुंचें और पीड़ित दुकानदारों को उल्टा धमकाते हुये कहा कि तुम लोग टकलू को मारते हो और उसी की शिकायत करते हो, याद रखना तुम्हारे साथ अगर कोई घटना होगी तो रिपोर्ट करने मेरी पुलिस चौकी ही आना पड़ेगा फिर देखूंगा तुम लोगों को।

7 घंटे तक थाने के बाहर बैठे रहे दुकानदार 

पुलिस चौकी से निराश सभी दुकानदार शिकायत करने सुरखी थाना पहुंचे तो वहां भी ढाना चौकी प्रभारी मिले और उन्होंने भी इन दुकानदारों से यही कहा कि तुम लोगों ने टकलू को मारा है उसकी शिकायत पर तुम लोगों पर कार्यवाही करेंगे, दुकानदारों ने कहा आखिर हम कहाँ जाएँ, दुकानदारों में बुजुर्ग व्यापारी भी थे जो सुबह से शाम तक 7 घंटे तक पुलिस थाने के बाहर बैठे रहे लेकिन पुलिस ने उनसे केवल आवेदन ले लिया लेकिन साथ में धमकी भी दे दी।

सागर से विनोद जैन की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News