सतना के डॉक्टर ने पर्चे पर श्री हरी के साथ हिंदी में लिखी दवाइयां, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में इन दिनों नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यहां हिंदी को बढ़ावा देते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू कर दी गई है। एमपी पहला ऐसा राज्य है जहां इन दोनों प्रोफेशन की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। बीते ही दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन किया।

मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। बीते शनिवार को एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने ये कहा था कि ये जरूरी थोड़ी है कि दवाइयों के नाम इंग्लिश में लिखे जाएं। पर्चे पर ऊपर श्री हरी लिखकर नीचे हिंदी में भी क्रोसिन लिखा जा सकता है। सीएम शिवराज की इस बात का असर अब डॉक्टर्स पर दिखने लगा है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।