Satna News : मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां 10 साल के मासूम की तालाब में डुबने से मौत हो गई। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को रात के करीब साढ़े 8 बजे बाहर निकाला गया। फिलहाल, शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है और आज पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।
अमरपाटन थाना क्षेत्र का मामला
बता दें कि मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र का है। जब मृतक राजा दोपहर से ही घर से बाहर था। काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू हुई। इस दौरान उसके कपड़े तालाब के किनारे पड़े मिले। जिससे उसके तालाब में डूबने की आशंका जताई गई। फिर आनन- फानन में पूरे गांववाले उसको ढूंढने के प्रयास किया। साथ ही, पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमरपाटन तहसीलदार डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा और थाना प्रभारी संदीप भारती मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव के बाहर निकाला गया।
परिजनों का रो- रो कर बूरा हाल
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत और ग्रामीण विकास तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल मौकास्थल पर पहुंच गए। साथ ही, उन्होंने मृतक बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। इधर, जहां सभी लोग होली खेलने की तैयारी में जुटे है। सारी प्रकार की तैयारियां कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने खुशी को गम में बदल दिया है।