सतना।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज रविवार को ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही चार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और पलट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। वही शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे किस वजह से हुआ है यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हादसा ग्राम रैकवार जरियारी मोड़ नेशनल हाइवे क्रमांक सात पर हुआ। यहां अमरपाटन क्षेत्र में ट्रक और ऑटो रिक्शा एक दूसरे से भीड़ गए। वाहनों की टक्कर में तीन लाेगों की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल भी हो गए।बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। टक्कर के दौरान दोनों वाहनों की स्पीड ज्यादा थे, जिसके चलते अंसतुलित होने पर दोनों एक दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना में एक नाबालिग बच्ची और एक छात्र की मौत हो गई।सूचना पर अमरपाटन और नादन देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को उपचार के लिए सतना के अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।