VIDEO: भाजपा विधायक ने एसडीएम को सरेआम लगाई फटकार

Published on -
bjp-mla-narayan-tripathi-angered-on-sdm--

सतना|  मध्य प्रदेश की मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने भरे मच से एसडीएम को फटकार लगा दी| प्रधानमंत्री आवास की राशि और काम रोके जाने की शिकायत पर विधायक नाराज हो गए और उन्होंने मंच पर बुलाकर धमकी दे डाली| विधायक ने सरेआम एसडीएम को फटकारते हुए कहा आपको प्रशासनिक व्यवस्था ठीक करना पड़ेगा, इस बात को अच्छी तरह समझलें,यह बातें करना बंद कर दीजिये कि सरकार इसकी हे या उसकी, यहां जनता ने मुझे विधायक चुना है| 

भाजपा विधायक त्रिपाठी मंच से आक्रोशित होकर भाषण देते रहे| इसके बाद उन्होंने मंच से ही प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा, अधिकारी रिश्वत लेना छोड़ दें। अगर, वे बाज नहीं आते हैं तो मुंह काला कर घर भेजा जाएगा। वहीं उन्होंने मंच पर ही एसडीएम को बुलाया और जमकर फटकार लगाते हुए धमकी दे ��ाली|  

दरअसल, सोमवार को मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने घंटाघर के पास हुए कार्यक्रम जन आंदोलन में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा कि कोई भी भ्रम में न रहे।  हम सरकार झुकाना भी जानते और गिराना भी।  वहीं उन्होंने दिग्विजय के विधायकों को सौ-सौ करोड़ में खरीदने के आरोपों पर कहा दिग्विजय सिंह सठिया गए हैं। उनकी तरह सरकार हमें भी बनाना आता है। कार्यक्रम में त्रिपाठी ने कहा कि मां शारदा की धरती से बोलता हूं कि चाह लें तो कमलनाथ मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। प्रदेश सरकार चुनौती के साथ गिरा देंगे। कांग्रेस की 114 सीटें हैं और हमारी109 सीटें। जिस तरह वे 2 विधायकों का जुगाड़ कर सकते हैं, तो हमें भी 7 विधायकों का जुगाड़ करने का अधिकार नहीं है क्या, हम भी कर सकते थे पर हमने नहीं किया। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News