गेहूँ में रेत, मिट्टी मिलाने का मामला : खाद्य विभाग ने 6 कर्मचारियों के खिलाफ कराई FIR

Satna News : वेयर हाउस में रखे सरकारी गेहूँ में मिट्टी, धूल, रेत मिलाने का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आये प्रशासन ने आज कड़ा एक्शन लिया है। सेम्पल की जांच के बाद अधिकारियों ने मिलावट करने के दोष कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी एवं शासन की छवि धूमिल करने के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई है।

वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन ने सतना के रामपुर बघेलान स्थित साइलो बैग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा खाद्यान्न बेग्स में गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने संबंधी प्रकरण में खाद्य विभाग की ओर से एफआईआरदर्ज कराई है। रामपुर बघेलान स्थित वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक सुरेश शर्मा ने गेहूँ की पैकिंग का वजन बढ़ाने के लिए उसमें रेत, कंक्रीट और मिट्टी  मिलाए जाने के आरोप में 6 लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....