चित्रकूट बस हादसा : गुप्त गोदावरी से सतना जा रही यात्री बस पलटी, महिला की मौत

Amit Sengar
Published on -
shivpuri road accident

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। चित्रकूट (chitrakoot bus accident ) में रविवार को गुप्त गोदावरी से सतना जा रही यात्री बस पलट गई बताया जा रहा है की इस हादसे में बस पर 65 यात्री सवार थे, करीब 40 यात्री घायल एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई इनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और वहां उनका इलाज चल रहा है हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

यह भी पढ़े…जब दूल्हे की जिद के सामने हारी पुलिस

पुलिस ने बताया कि मिश्र बंधु बस सर्विस क्र.MP19 D 1786 रविवार शाम करीब 4 बजे गुप्त गोदावरी से तीर्थ यात्रियों को लेकर सतना की तरफ रवाना हुई थी तभी एक ऑटो रिक्शा को बचाने की कोशिश में बस बेकाबू होकर पलट गई कुछ लोग जैसे तैसे बाहर निकले और उन्होंने अन्य लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा घायलों में से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। सभी का इलाज जानकीकुंड अस्पताल में चल रहा है। मृतिका की शिनाख्त मुनउ पत्नी मिंटू (50) निवासी पिथवा अंबेडकर नगर अकबरपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े…जबलपुर में एटीएम कैश वैन लूट मामला, तीन दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

चित्रकूट के गुप्त गोदावरी में हुए बस हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे उनके साथ एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी भी मौजूद रहे कलेक्टर-एसपी ने थाना प्रभारी संतोष तिवारी से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली वे जानकीकुंड अस्पताल भी गए और वहां से डॉक्टरों से घायलों के इलाज के विषय में चर्चा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बस हादसे पर दुख और चिंता व्यक्त की है। सीएम ने ट्वीट कर दिवंगत की आत्म शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News