बस और ट्रक में भिड़ंत, दो की मौत और कई घायल

पुष्पराज सिंह बघेल। सतना

जिले में सड़क हादसे थम ने का नाम नही ले रहे है।बसों की व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते होने वाले सड़क हादसे यात्रियों की मौतों का सबक बन रही है। सतना के सभा पुर थाना अंतर्गत सुतीक्षीण आश्रम रोड पर आज सुबह बसों की ऐसे ही प्रतिस्पर्धा के चलते जहाँ दो जाने चली गयी और कई घायल हुए है।घटना सुबह उस वक्त की है जब पंकज ट्रेवल्स की बस कारी गोही से सतना आ रही थी तभी सुतीक्ष्ण आश्रम के पास तेज़ रफ़्तार बस ट्रक को ओव्हर टेक करने लगी उसी दरम्यान दोनो में जबर्दस्त टक्कर हो गयी।

बस बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी और यात्री बुरी तरह से दबे हुए थे जिन्हें भारी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बस में दो दर्जन यात्री सवार थे जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गयी 18  यात्री घायल थे।जिनमे 4 की हालात गंभीर है।जिन्हें बेहतर उपचार के लिए सतना ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना लगते ही  ज़िला मुख्यालय से पुलिस अधिकारी,एस डी एम और स्वस्थ विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए ।आला अधिकारियों ने घायलों और मृतकों को उचित मुआवजा देने से साथ ही घटना पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News