जुड़वा बच्चों के अपहरण और हत्या के आरोपी ने सेंट्रल जेल में फांसी लगाई

committed-suicide-in-jail-by-accused-of-kidnapping-and-murder-of-twins-in-chitrkoot

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में जुड़वा भाइयों के अपहरण के बाद ह्त्या के सनसनखेज मामले में आरोपी ने जेल में फांसी लगा ली| इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा था। चित्रकूट में सद्गुरु पब्लिक स्कूल से दो जुड़वां भाई श्रेयांश-प्रियांश के अपहरण और हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। जुड़वां बच्चों के पिता की गुहार पर मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे| शुरू से ही बच्चों के पिता ने इस मामले में कई बड़े लोगों के होने की आशंका जाहिर करते हुए सीबीआई जांच की भी मांग की थी| 

बता दें कि चित्रकूट के तेल कारोबारी बृजेश रावत के जुड़वा बेटों प्रियांश और श्रेयांस का गत 12 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था। बाद में 20 लाख की फिरौती लेने के बाद भी बदमाशों ने दोनों मासूमों की निर्मम हत्या कर लाशें नदी में फेंक दी थी। अपहरण के बाद ह्त्या के इस मामले पर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई थी| इस बीच मामले में पकडे गए 6 आरोपियों में से एक आरोपी रामकेश यादव ने सतना सेंट्रल जेल में फांसी लगा ली। इस घटना के बाद जेल में हड़कम्प मच गया। शेष 5 आरोपी अभी भी जेल में हैं। फिलहाल जेल प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है कि ये घटना कैसे हुई। जेल प्रशासन इस मामले के न्यायिक जांच करा रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News