सवा लाख कीमत में बिकी दीपिका, देखिए कहां

सतना, डेस्क रिपोर्ट। चित्रकूट में हर साल लगने वाले मेले में दीपिका नाम का एक गधा सवा लाख रुपए में बिक गया। कद काठी में बेहद तंदुरुस्त रखने वाले इस गधे को उत्तर प्रदेश के एक व्यापारी ने खरीद लिया। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर लगने वाला गधो का यह मेला 500 साल पूरे करने जा रहा है। इसकी शुरुआत मुगल बादशाह औरंगजेब ने की थी और इसका उद्देश्य यही था कि उत्कृष्ट कोटि के गधे खरीदे बेचे जा सके। दीपावली के दूसरे दिन लगने वाला यह मेला दो दिन चलता है और इसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के गधे आते हैं। इस बार सबसे कम कीमत वाला गधा 10 हजार का और सबसे ज्यादा कीमत का सवा लाख रुपए का दीपिका नाम का गधा बिका।

Transfer : पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर हुई सर्जरी, कई पुलिसकर्मी इधर से उधर, यहां देखे लिस्ट

कई गधो के नाम फिल्मी कलाकारों और राजनेताओं के नाम पर भी रखे गए थे। व्यापारियों ने गधों की कद काठी और बनावट देखकर उनकी खरीद-फरोख्त की। पिछली बार कोरोना की मार इस मेले पर साफ दिखाई दी थी। लेकिन इस बार गधे के इस मेले में जमकर खरीदारी हुई और व्यापारियों ने एक दूसरे का सुख दुख भी जाना। हालांकि व्यापारी इस बात को लेकर चिंतित नजर आए कि मेले का अस्तित्व बचाए रखने के लिए राज्य सरकार कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही है और मेले में ना तो सुरक्षा के कोई इंतजाम है और ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था। व्यापारियों ने यह भी तय किया है कि आगे से इस मेला स्थल का प्रबंधन करने के लिए राज्य सरकार से निवेदन किया जाएगा और यदि कोई ठोस उपाय राज्य सरकार द्वारा नही अपनाया गया तो फिर मेला प्रबंधन के लिए खुद व्यापारी ही आगे आकर काम करेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur