रिश्वत के खेल में फंसा आरईएस का इंजीनियर, 15 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Published on -
engineer-taking-bribe-of-fifteen-thousand-rupees-arrested-in-satna

सतना

मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां टीम ने एक आरईएस के इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।इंजीनियर ने  मस्टर रोल जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने सतना आरईएस के इंजीनियर राजकुमार पांडे को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि इंजीनियर पांडे ने मस्टर रोल जारी करने के लिए शिकायतकर्ता पवन कुमार पांडे से 15 हजार रुपए की मांग की थी। उन्होंने रिश्वत अपने मेडिकल स्टोर में नौकर को देने के लिए कहा था।इस बात की शिकायत पवन ने रीवा लोकायुक्त से की। टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना बनाई और पवन को पैसे लेकर इंजीनियर के पास भेजा। पीछे से टीम भी मौके पर पहुंच गई। जैसे ही पवन ने  उसे पैसे दिए,लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगेहाथों धर लिया। टीम को देख इंजीनियर सकपका गया और जब उसके हाथ धुलवाए तो गुलाबी हो गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News