सतना।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां टीम ने एक आरईएस के इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।इंजीनियर ने मस्टर रोल जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने सतना आरईएस के इंजीनियर राजकुमार पांडे को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि इंजीनियर पांडे ने मस्टर रोल जारी करने के लिए शिकायतकर्ता पवन कुमार पांडे से 15 हजार रुपए की मांग की थी। उन्होंने रिश्वत अपने मेडिकल स्टोर में नौकर को देने के लिए कहा था।इस बात की शिकायत पवन ने रीवा लोकायुक्त से की। टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना बनाई और पवन को पैसे लेकर इंजीनियर के पास भेजा। पीछे से टीम भी मौके पर पहुंच गई। जैसे ही पवन ने उसे पैसे दिए,लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगेहाथों धर लिया। टीम को देख इंजीनियर सकपका गया और जब उसके हाथ धुलवाए तो गुलाबी हो गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।