लोकतंत्र की ख़ूबसूरती: मां के अंतिम संस्कार से पहले वोट डालने पहुंचा यह परिवार

Published on -
family-give-vote-before-mother-funeral-satna-satna-lok-sabha-election

सतना

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक परिवार ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की मिसाल पेश की है।यहां शहर के वार्ड क्रमांक 44 के पूर्व पार्षद अशोक गुप्ता की माताजी शांति देवी गुप्ता का रविवार शाम 6:30 बजे निधन हो गया था, सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार होना था, लेकिन इसके पहले पूरा परिवार वोट डालने पहुंचा और फिर शव को दाह संस्कार के लिए वाहन से  श्मशान घाट ले गया। 

जानकारी के अनुसार, सतना के पूर्व पार्षद अशोक केसरबानी की मां शांति केसरबानी का रविवार देर रात निधन हो गया था और सोमवार को अंतिम संस्कार होना था।  लेकिन उनके अंतिम संस्कार के पहले पूरे परिवार ने वोट डालकर एक मिसाल कायम की।पूरा परिवार सतना के टिकुरिया टोला आया और पूरी शांति और कतार में लगकर अपनी बारी आने का इंतज़ार किया।पूरे परिवार ने वोट डाला और फिर सेल्फी खींचकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। परिवार के सदस्य गोकुल प्रसाद गुप्ता(पति) और बेटे अशोक गुप्ता, कैलाश गुप्ता और ओम प्रकाश गुप्ता ने अपने पत्नी और बच्चों के साथ मतदान किया।वही परिवार ने दाह संस्कार करने से पहले लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति ज़िम्मेदारी निभाना अपना फर्ज़ समझा। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News