सतना/मैहर| बिजली विभाग ने लम्बे समय से बिजली बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है| आम आदमी ही नहीं बल्कि विधायक भी इस कार्रवाई के चपेट में आ गए हैं| बिजली कर्मचारियों ने रविवार को मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के दफ्तर का बिजली कनेक्शन काट दिया| बताया जा रहा है विधायक ने अपने दफ्तर का 9 माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया और 60 हजार से अधिक का भुगतान बकाया है| जिसके चलते बिजली विभाग ने दफ्तर का कनेक्शन काट दिया, अब वहाँ अँधेरा पसरा हुआ है|
जानकारी के मुताबिक जिले भर में बिजली विभाग ने बकाया वसूली के लिए अभियान शुरू किया है और जिन उपभोक्ताओं का लम्बे समय से बिजली बिल जमा नहीं हो रहा उनके यहां कनेक्शन काटा जा रहा है| इस कार्रवाई से जहां आम लोगों में हड़कंप है| वहीं रविवार को यह कार्रवाई विधायक के दफ्तर पर भी जो कि शहर भर में चर्चा का विषय बन गई|
बताया जा रहा है कि नारायण त्रिपाठी ने जब चुनाव लड़ा था तब एनओसी चुनाव आयोग में दी थी और पूरा बिल जमा किया था| लेकिन इसके बाद से ही बिजली का बिल जमा नहीं किया जा रहा था| उनके दफ्तर का करीब 60 हजार का बिजली बकाया है| जिसके बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए दफ्तर का कनेक्शन काट दिया| हालाँकि इस करवाई के दौरान विधायक दफ्तर में मौजूद नहीं थे| इस दौरान विरोध भी किया गया लेकिन विभाग ने अपनी कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया|