Satna News : मध्य प्रदेश का सतना जिला किसी-न-किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। चोरी-डकैती के मामले अक्सर ही यहां से सामने आते रहते हैं। दिन-प्रतिदिन बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के कारण पुलिस भी गंभीर हो चुकी है। जगह-जगह मुखबीर तंत्रों को एक्टिव किया गया है, ताकि किसी प्रकार की घटना को होने से रोका जा सके। इसके बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने इलाके में फायरिंग कर दहशत फैला दी। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कोलगवां का मामला
दरअसल, मामला कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती का है। जब 24 वर्षीय हनुमंत तिवारी के घर के बाहर दो नकाबपोश बदमाश फायरिंग करते नजर आए। सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर पीड़ित के घर पहुंचे। उन्होंने तेज आवाज में हनुमंत तिवारी को बुलाना शुरू किया। छत से झांक कर देखने पर आरोपियों को पहचान लिया गया। काफी देर दरवाजा नहीं खोलने पर आरोपियों ने कट्टे से फायर कर दिया। केवल इतना ही नहीं, वह पीड़ित को धमकी देकर वहां से फरार हो गए। वहीं, पीड़ित ने थाने में पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मामला दर्ज
थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सौंपे हैं, जिनमें दो नकाबपोश बदमाशों को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि आरोपियों और पीड़ित के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद था। फिलहाल, पुलिस द्वारा बदमाश हर्षित तिवारी और वेद सिंह के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। साथ ही टीम का गठन कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।