MP के 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को धनतेरस पर PM मोदी ने कराया “गृह प्रवेशम”

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के साढ़े चार लाख हितग्राहियों को आज दिवाली (Diwali 2022) से पहले धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आवास का तोहफ़ा दिया। उन्होंने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर हितग्राहियों का “गृह प्रवेशम” कराया।  प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि  हम जो आवास दे रहे हैं वो सिर्फ इन गरीबों के लिए आवास नहीं हैं बल्कि ऐसा किला है जो गरीबी को उनके जीवन में फिर प्रवेश नहीं करने देगा।  पीएम मोदी ने कहा कि आज जब टैक्सपेयर का पैसा सही जगह उपयोग होता है तो वे खुश होते हैं लेकिन जब ये मुफ्त की रेवड़ियां बांटने में खर्च होता है तो उन्हें दुःख होता है। मुझे कई टैक्सपेयर ने पत्र लिखकर अपनी तकलीफ बताई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा से ही गरीबों की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान दिया जिसका परिणाम है कि आज गरीब के पास उसका खुद का घर है, उसे सरकार की तरफ से मुफ्त राशन मिल रहा है।  उसके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। लेकिन कुछ राजनीतिक दलों को ये हजम नहीं हो रहा इसलिए दुष्प्रचार और भ्रमित करते रहते हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....